August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून के प्रयास से थानो की बैरके हो रही स्मार्ट,पुलिस महानिरीक्षक ने क्लेमेंटाउन थाने की स्मार्ट बैरेक का किया उद्घाटन।

जवानों के वेलफेयर की दिशा में एसएसपी देहरादून का एक और बड़ा कदम सामने आया है जिसके चलते क्लेमेनटाउन थाने की पुरानी बैरिक को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरिक के रूप मे परिवर्तित किया गया है एसएसपी देहरादून की पहल से अन्य थानों की बैरिकों में भी अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है आपको बता दे कि क्लेमेंट टाउन थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने किया स्मार्ट बैरिक का उद्घाटन किया था इस स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बैड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गयी है इस अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिह ने बताया कि अपने परिवारों से अलग रहकर बैरिक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक सुविधायें देना हमारी सर्वोच्च प्राप्राथमिकता है :- एसएसपी देहरादून*

You may have missed

Share