देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के अधिकांश गांवों में वर्तमान समय में जंगली सुअरों ने आंतक मचा रखा है। काश्तकारों की खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। अपनी फसल को बचाने के लिए काश्तकार रतजगा कर सुअरों को भगाने में जुटे हुए है।
वर्तमान समय में खेतों में धान, मडूवा, झगोरा, चौलाई, दालों के साथ ही अन्य फसल पकने को तैयार है, वहीं जंगली सुअर रात्रि में आकर खेतों में खडी फसल को रौंद कर बर्वाद करने में लगे है। देवाल विकास खंड के ल्वाणी, हरनी, वानुडी, वाण, कुलिग, मुदोली, सुया, काडेई, सवाड, लोसरी, हाटकल्याणी, देवसारी, कैल, और, लिगडी, चौड,पलवरा, रैन, गरसो, पदमला, सरकोट, खेता मानमती, मेलखेत, तोरती सहित तमाम गांव में जंगली सुअरों ने इन दिनों आंतक मचा कर रखा हुआ है। सुअर रात्रि में आकर उनकी साल भर की मेहनत को बर्वाद कर रहे है।
ल्वाणी के किसान मोहन सिंह गांववासी, हीरा पहाड़ी, तारा सिंह कुंवर, ब्रज मोहन गडिया ने बताया कि सरकार मोटे अनाज के उत्पादन पर विशेष जोर दे रही है, लेकिन जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सुअर रात्रि में आकर खेतों में खड़ी तैयार फसल को नष्ट करने में लगे है। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने सरकार से किसानों की नष्ट फसल का मुआवजा देने और सुअरों से खेतों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
क्या कहते है अधिकारी
जंगली सुअर किसानों की फसल को नुक़सान पहुंचा रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्हें मिली है। जिस गांव में सुअर नुकसान पहुंचा रहे है उस गांव का प्रधान और सरपंच सुअरों को मारने कि आवेदन रेंज आफिस में दे। जिस पर कार्रवाई की जाएगी।
जुगल किशोर, एसडीओ वन विभाग चमोली।
More Stories
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने दो नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद, हिमाचल के शिमला से सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का था इरादा, देहरादून पुलिस ने आरोपियों के मंसूबो पर फेर दिया पानी !
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबारी फरमान को किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे की गोलियों का व्यापार ,शहर छोड़ने की फिराक में लगा हुआ था आरोपी,
कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार !