January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

प्लंबर के काम मे खर्चे नही हुए पूरे तो शुरू कर दिया झपटमारी का धंधा,झपटी गई चैन के साथ पुलिस ने मुदस्सर को किया गिरफ्तार, क्योकि स्ट्रीट क्राइम पर दून पुलिस की है पैनी नजर, विगत एक सप्ताह के अन्दर घटित लूट की 06 घटनाओं का दून पुलिस ने 24 से 48 घंटो के भीतर किया खुलासा।

क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र की टर्नर रोड लेन नं0: 04 पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा बाजार से सब्जी लेकर जा रही एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया, घटना के सम्बन्ध में वादी उमाशंकर नैनवाल पुत्र श्री जे0के0 नैनवाल निवासी: लेन नं0: 04 टर्नर रोड क्लेमेन्टाउन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनांक: 26-09-2023 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में सलिप्त अभियुक्त मुदस्सर पुत्र अली हसन को सी-24 टर्नर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी बुजुर्ग महिला की चेन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीबी- 7370 बरामद की गयी।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह प्लम्बर का कार्य करता है तथा पारिवारिक स्थिती ठीक न होने तथा उस पर अत्यधिक कर्जा होने के कारण उसके द्वारा उक्त घटना को अजांम दिया गया था। पुलिस से बचने के लिये उसने घटना से पूर्व अपनी स्कूटी की नम्बर प्लेट को उतार दिया तथा घटना करने के पश्चात आगे सुनसान मार्ग पर जाकर दोबारा नम्बर प्लेट लगा ली गई ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

मुदस्सर पुत्र अली हसन निवासी शिमला बाईपास रोड गोरखपुर पटेलनगर, उम्र 36 वर्ष

*बरामदगी:*

01: घटना में लूटी गयी चेन- 01
02: घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीबी-7370

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

You may have missed

Share