December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की झबरेड़ा पुलिस ने सब्जी से भरे छोटे हाथी को झाड़ा तो निकल पडी शराब, पुलिस ने 100 पेटी बरामद कर ड्राईवर को किया गिरफ्तार, इतना दिमाग अच्छे कामो मे लगाता तो अच्छा होता।

राजीव शासत्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की थाना झबरेड़ा पुलिस को एसएसपी की लीडरशिप में बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने सब्जी की आड़ में शराब तस्करी का मास्टर प्लान फेल कर दिया पुलिस को सब्जी से भरे छोटा हाथी के अंदर सब्जियों के बीच लाखो की शराब मिली है इस अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ पुलिस ने हरियाणा का तस्कर भी दबोचा लिया जिसके कब्जे से लगभग ₹9 लाख कीमती, 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है हरिद्वार के एसपी देहात ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि आगामी लोक सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने व माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाते हुए लगातार चेकिंग/छापेमारी अभियान चला कर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।

इसी क्रम में झबरेडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से अभियुक्त राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड में अवैध शराब तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब दबोचा गया।

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राजेन्द्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सागा थाना राउडी जिला करनाल हरियाणा

*बरामदगी*
अंग्रेजी शराब RED DOT की 100 पेटी (कुल 4800 पव्वे), कीमत 8,98,560 रूपये

सचल दस्ता टीम-

01. विवेक कुमार-क्षेत्राधिकारी मंगलौर
02. अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
03. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता
04 .उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर
05. हे०का० रामवीर सिंह
06. कानि० रणवीर सिंह
07. कानि० सुरेन्द्र चौहान
08. कानि० मुकेश चौहान

You may have missed

Share