December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नगर कीर्तन में बोले सो निहाल एवं गुरुबाणी से गूंज उठी द्रोण नगरी।

सेवा सिंह मठारू (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 357 वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढत बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर का आयोजन गुरुद्वारा साहिब करनपुर से किया गया, संगत द्वारा गुरुबानी गायन से द्रोण नगरी गूंज उठी, श्रद्धांलुओं ने गुरु महाराज को शीश निभा कर मत्था टेक गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया l
गुरुद्वारा साहिब करनपुर में अरदास के पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान कर नगर कीर्तन की आरम्भता की गई l संगत गुरु साहिब जी को मत्था टेक आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक दिखाई दी l
नगर कीर्तन गु. करनपुर से सर्वे चौक, क्वाल्टी चौक, घंटा घर, पल्टन बाजार, धमावाला बाजार, लक्खी बाग़ पुलिस चौकी से रात्रि करीब 8.0 बजे गु. श्री गुरु सिंह सभा में सम्पन्न हुआ l
नगर कीर्तन के मुख्य आकर्षण में जीप पर नगाड़ा बजाते हुए सिंह, पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान जी की सवारी, गतका पार्टियों के हैरत अंगेज करतब, शब्द गायन करते शब्दी जत्थे, सड़क की साफ सफाई करते श्रद्धांलु, ऑटो आदि पर लगी झाकियां, बैंड बाजे, पंजाब से आया पंजाब पाइप बैंड,, फूलों की सड़क पर पुष्प वर्षा,गुरुद्वारों एवं घंटाघर पर सुन्दर लाइटिंग, पंज प्यारों की भेष भूषा में सजे स्कूली बच्चे, जगह जगह लगे जलपान के स्टाल, सड़क से दोने पतल आदि उठाने की सेवा करते श्रद्धांलु, सेवादार ट्रेफिक कण्ट्रोल में पुलिस का सहयोग करते हुए ताकि जनता को कोई परेशानी न हो l


प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि गुरुपर्व मनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गईं हैँ l महासचिव स. गुलज़ार ने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को प्रातः 3.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले सुन्दर पंडाल में कथा – कीर्तन के रूप में मनाया जायेगा l रात्रि का दीवान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रात्रि 6.30 बजे से 9.30 बजे तक सजेगा l
नगर कीर्तन क़ी सुचारु व्यवस्था के लिए प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, सेवा सिंह मठारु, देवेंदर सिंह भसीन, गु. करनपुर के प्रधान स. अजीत सिंह, महासचिव गुरविंदर पाल सिंह सेठी, स. बलबीर सिंह साहनी, हरमोहिंदर सिंह, राजिंदर सिंह राजा, जगजीत सिंह, देवेंदर पाल सिंह मोंटी, जसविंदर सिंह मोठी, जसपाल सिंह, ईश्वर सिंह आदि हजारों क़ी संख्या में श्रद्धांलू उपस्थित थे l

You may have missed

Share