
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*पीड़ित द्वारा एक दिन पूर्व ही आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज संबंधी दी थी शिकायत*
*एसएसपी के स्पष्ट संदेश, गुंडई की तो जेल जाने को तैयार रहे अपराधी*
आज दिनांक 29.9.23 को थाना सिडकुल जरिये फोन सूचना प्राप्त हुई की देवनगर शिवालिकनगर कालोनी रावलीमहदूद में एक घर में 8-9 लोग लाठी-डंडे, हथियार लेकर घुस गये है। और मारपीट हो रही है इस सूचना पर तत्काल ही थाना सिडकुल से पुलिस टीम मौके पर पहुँची। मौके पर पहुँचकर जानकारी प्राप्त हुई की मुमतीयाज उर्फ चितल व शहनजर उर्फ छोटा द्वारा देवनगर में भैस व गाय की दूध की अलग-अलग डेरी खोली हुई है तथा किरायेदार रखे हुए है। दोनो व्यक्ति डेरी से निकलने वाले गोबर और गंदा पानी व दोनो के कमरो मे रहने वाले किरायेदार खुले में रासा कबाडा डालते है जिससे आस-पास के रहने वाले लोगो को परेशानी होती है। जब आस-पास के लोग समझाते है तो रौब व धमकी देते है। जब कालोनी वासियो द्वारा गन्दगी को लेकर सम्बन्धित विभाग को शिकायत दी तो इस बात को लेकर दिनांक 28.09.23 को रात्रि के समय मुमतीयाज व शहनजर द्वारा रघुवीर देशवाल पुत्र स्व0 श्री गजे देशवाल के घर पर जाकर गाली गलौच करी। जिसके बाद दिनांक 29.09.23 को जब रघुवीर देशवाल उपरोक्त द्वारा इसकी सूचना थाना सिडकुल में अंकित करायी तो इस बात को लेकर मुमतीयाज उर्फ चितल द्वारा अपने 9-10 साथियो के साथ शिकायत कर्ता के घर में हथियारो के साथ घुसकर मारपीट की गयी। जिसमें रघुवीर सहित -4 लोग घायल हो गये। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियो को सूचित किया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश, निर्देशानुपालन में पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही कर घायलो को अस्पताल भेजा गया। तथा 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया शेष अभियुक्तगणो की तलाश जारी है। वादी की बाद मेडिकल दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल में सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- शाहनजर उर्फ छोटू पुत्र मंगता पता ग्राम दरियापुर कलियर हरिद्वार हाल पता- देवनगर शिवालिकनगर कालोनी रावलीमहदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-30 वर्ष
2- आशिफ पुत्र रिजवान पता ग्राम खेडामुगल थाना देवबन्द उ0प्र0 हाल पता – देवनगर शिवालिकनगर कालोनी रावलीमहदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र- 20 वर्ष
3- रुस्तम पुत्र यूसूफ पता गेडी खाता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र-22 वर्ष
4- वसीर पुत्र मुस्तफा ग्राम वदरजुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र-28 वर्ष
5- मनोज पुत्र रमेश पता देवनगर शिवालिकनगर कालोनी रावलीमहदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र-28 वर्ष
पुलिस टीम-
1- SO नरेश सिंह राठौर
2- व0उ0नि0 सुधाँशु कौशिक
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान
4- हे0का0243 संजय तोमर
5- का0 815 विक्रम

More Stories
एसएसपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने क्रिसमस को लेकर जारी किया ट्रैफिक प्लान,देखे राजधानी और मसूरी मा कहा कहा पर पार्किंग के स्थान किये चिन्हित !
देहरादून की बसंत विहार पुलिस ने घर मे घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी किया गया सामान किया बरामद,आरोपी अपने नशे की लात को पूरा करने के लिए देता था चोरी की घटना को अंजाम !
सासंद खेल महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी के नेतृत्व में रन फॉर नेशन का हुआ आयोजन, राज्य सभा सासंद एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना !