हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य जगहो पर बम ब्लास्ट की चिठ्ठी मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर रह कर हर कीसी की हरकतो पर नजर रख रही है दिपावली के त्योहार पर बाजारो मे जरूरत से ज्यादा भीड खरीददारी के चलते इकठ्ठी हो जाती है गौरतलब है कि आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भैयादूज के पर्व के दृष्टिगत मुख्य बाजारों में काफी संख्या में लोगों के खरीददारी हेतु आने तथा इस दौरान अवांछनीय तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों व व्यस्ततम चौराहों पर समुचित संख्या में पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, सवेंदनशील स्थानो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए धार्मिक सौहार्द को बिगाडने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, धर्मशालाओं, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु विधिवत चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत देहरादून के सम्पूर्ण नगर क्षेत्र को दिनांक: 22-10-22 से 27-10-22 तक 07 जोन, 11 सैक्टर तथा 34 सब सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, सैक्टरों में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा सब सैक्टरों में सम्बन्धित चौकी प्रभारी अथवा उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी जोनों में किसी भी अपरिहार्य स्थिती से निपटने के लिये क्यूआरटी टीमों को नियुक्त किया गया है, साथ ही नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैरियर स्थापित कर संदिग्ध वाहनों की निरंतर चैकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं तथा भीड-भाड वाले 08 अलग-अलग स्थानों पर आग लगने संबंधी किसी भी अप्रिय घटना पर प्रभावी अंकुश हेतु फायर टेण्डरों को नियुक्त किया गया है।कुल मिला कर सारा पुलिस बल सडको पर रहेगा ताकि हम अपने घरो मे अपने तयोहार मना सके
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,