मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025“* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 20/07/2025 को चेकिंग के दौरान जेबीआईटी कालेज के पास से एक नशा तस्कर को लगभग 02 लाख रू0 मूल्य की 6.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर मु0अ0स0 – 173/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को वह कुँजा ग्रांट से लेकर आया था। अभियुक्त थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहने पर अभियुक्त की थाना सहसपुर पर हिस्ट्री शीट खोली गई थी, एसएसपी देहरादून का निर्देशों पर पुलिस द्वारा सभी हिस्ट्रीशीटर नशा तस्करों पर लगातार सतत निगरानी रखी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्त 15 दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था, जिसके विरूद्ध पूर्व में चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी तथा आर्म्स एक्ट के 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
वहीद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी बड़ा रामपुर जुमा मस्जिद के पास, थाना सहसपुर, उम्र 40 वर्ष
*बरामदगी:-*
6.60 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित मूल्य 02 लाख रू0 से अधिक)*
*आपराधिक इतिहास:-*
1- मु0अ0सं0 – 122/12 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
2- मु0अ0सं0 – 190/12 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
3- मु0अ0सं0 – 10/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
4- मु0अ0सं0 – 369/18 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
5- मु0अ0सं0 – 312/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
6- मु0अ0सं0 – 186/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
7- मु0अ0सं0 – 77/16 धारा 379/411 आईपीसी थाना सहसपुर
8- मु0अ0स0 – 62/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
9- मु0अ0स0 – 109/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
10- मु0अ0स0 – 214/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
11- मु0अ0स0 – 18/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
12- मु0अ0स0 – 407/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
13- मु0अ0स0 – 34/20 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना सहसपुर
*पुलिस टीम :-*
1- व0उ0नि0 विकास रावत
2- कां0 अनिल
3- कां0 नवबहार
4- कां0 सुधीर कुमार
More Stories
धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह,स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश– रैफरल पर CMO-CMS की काउंटर साइन अनिवार्य, SOP तैयार करने के निर्देश,ज्वाइनिंग न करने वाले डॉक्टरों को नोटिस, होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई : डॉ. आर. राजेश कुमार
देहरादून की सेलाकुई पुलिस ने पंचायत चुनावों में शराब बांटने के मंसूबो को किया नाकामयाब, लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे अभियुक्त सहित 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,अभियुक्तों के कब्जे से कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद !
एसएसपी दून द्वारा कांवड यात्रियों को फूल माला पहनाकर किया उनका स्वागत, सभी श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरित कर उनकी सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये दी अपनी शुभकामनाएं