विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल राष्ट्र और धर्म के सम्मान मे अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महापुरूषो की आत्माओ की शांति के लिए देहरादून के पौराणिक मंदिर टपकेशवर मंदिर के प्रांगण मे सामुहिक तर्पण का आयोजन आगामी रविवार 25 सितंबर को करने जा रहा है विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष आलोक सिन्ह ने बताया कि जो महापुरुष अपने धर्म और राष्ट्र के लिए न्योछावर हो गये उनके सम्मान मे इस आयोजन को किया जा रहा है ताकि हम सब उन महापुरूषो को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सके इस आयोजन मे राजधनी के गणमान्य और संगठन के सैकड़ो लोगो के आने की संभावनाए है
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,