
देहरादून
सहत्रधारा रोड के एक वैडिग प्वाइंट मे विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल ने सर्व प्रथम माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अखंड भारत दिवस की शुरूवात कर आज के पावन पर्व पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने भारत के राष्ट्रीय चिन्ह तिरंगे मे लिपटी शहीदो की आत्माओ को याद कर राष्ट्रीय झंडे के सम्मान मे कोई कीसी भी तरह की लापरवही जाने या अनजाने मे न करने का आव्हान किया।

और हिन्दुस्तान के विभाजन के दर्द को याद कर आने वाले समय मे एक विभाजन के प्रति शंका जाहिर कि साथ ही सर तन से जुदा के नारे पर भारी आपत्ति दर्ज की साथ ही देश भर मे बढते लव जिहाद पर दुख प्रकट किया।
इस मौके पर बजरंग दल के प्रांतीय संगठन अनुज वालिया जिला संयोजक महानगर अध्यक्ष आलोक सिन्हा महानगर मंत्री महानगर संयोजक आशीष बलूनी सहित विकास वर्मा सहित प्रात मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी ने भाग लिया हजारो युवाओ के साथ-साथ सैकड़ो मात्र शक्तियो ने भी भाग लिया।


More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !