देहरादून
सहत्रधारा रोड के एक वैडिग प्वाइंट मे विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल ने सर्व प्रथम माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अखंड भारत दिवस की शुरूवात कर आज के पावन पर्व पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने भारत के राष्ट्रीय चिन्ह तिरंगे मे लिपटी शहीदो की आत्माओ को याद कर राष्ट्रीय झंडे के सम्मान मे कोई कीसी भी तरह की लापरवही जाने या अनजाने मे न करने का आव्हान किया।
और हिन्दुस्तान के विभाजन के दर्द को याद कर आने वाले समय मे एक विभाजन के प्रति शंका जाहिर कि साथ ही सर तन से जुदा के नारे पर भारी आपत्ति दर्ज की साथ ही देश भर मे बढते लव जिहाद पर दुख प्रकट किया।
इस मौके पर बजरंग दल के प्रांतीय संगठन अनुज वालिया जिला संयोजक महानगर अध्यक्ष आलोक सिन्हा महानगर मंत्री महानगर संयोजक आशीष बलूनी सहित विकास वर्मा सहित प्रात मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी ने भाग लिया हजारो युवाओ के साथ-साथ सैकड़ो मात्र शक्तियो ने भी भाग लिया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअल किया संवाद, राज्य की महिलाओं को लखपति दीदी से करोड़पति दीदी बनाने के विजन के साथ मिशन मोड पर करना होगा कार्य–सीएम
राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना, सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूर्ण रखने दिए निर्देश
प्रदेश में गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश