
भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व मे विक्रम एसोसिएशन देहरादून के सैकड़ों की संख्या में चालक एवं मालिकों ने देहरादून के आरटीओ से gps के संबंध में वार्ता हुई gps की अनिवार्यता को समाप्त करने हेतु महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विक्रम एसोसिएशन देहरादून से संबंधित सभी चालको मे इसको लेकर काफी रोष व्याप्त है इसके समाधान के लिए आपस में तालमेल बनाकर बीच का रास्ता निकालते हुए आरटीओ देहरादून ने जुलाई महीने तक का समय प्रदान किया है । विक्रम एसोसिएशन से जुड़े हुए सैकड़ों लोगों ने महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
वार्ता में महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो महामंत्री सुरेंद्र राणा बिजेंद्र थपलियाल विनोद शर्मा देवेंद्र पाल मोंटी संदीप मुखर्जी विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा शैलेंद्र नेगी पावन कुमार अतुल अग्रवाल संजय धीमान हरि ओम चोधरी देवेंद्र रावत नदीम अली नवाब अली आदि विक्रम चालक उपस्थित रहे।


More Stories
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सतपुली में राज्य स्तरीय जलागम महोत्सव 2025-26 के भव्य आयोजन मे किया प्रतिभाग, जल संरक्षण को उत्तराखंड के सतत विकास की बताया आधारशिला !
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,