July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कुंजा मे फिर गुंजा विकासनगर पुलिस का सायरन, अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,

विकासनगर पुलिस ने अवैध नशे के विरूद्ध जो अभियान छेडा हुआ है उसमे पुलिस चुन चुनकर नशे के कारोबारीयो को हवालात की हवा खिला रही है इसी कडी मे गठित टीम ने दिनांक 19/08/23 को एक व्यक्ति शिमला बाई पास से कुंजाग्रांट जाने वाले मार्ग पर सवन गुर्जर बस्ती के पास मारूति सुजुकी 800 कार संख्या UA07 Q 6407 से आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया परंतु चालक कार को वापस मोड़कर भागने की कोशीश करने लगा जिस पर शक होने पर कार को घेर कर पकड़ लिया और कार चालक से नाम पता पूछा तो चालक द्वारा अपना नाम चांद खान पुत्र श्री शौकत निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून बताया। कार को चेक किया गया तो कार के अन्दर ड्राइविंग सीट पर कार चालक की दोनों टांगो के मध्य से एक पॉलिथीन के अन्दर से 21.50 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई तथा स्मैक बेचकर कमाए रूपये 12,000/- भी बरामद किए गए।बरामदगी के आधार पर पकड़े गए व्यक्ति/कार चालक चांद खान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत करते हुवे गिरफ्तार किया गया एवं कार को एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम पता अभियुक्त*-
चांद खान पुत्र श्री शौकत निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष*

*बरामदगी*
1- 21.50 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक ,
2- मारूति सुजूकी 800 कार संख्या UA07 Q 6407
3- रूपये 12,000/-

*पुलिस टीम*
1- भास्कर लाल साह, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, देहरादून। 2- संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर, देहरादून। 3- उ0नि0 प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी कूल्हाल
4- हे०का0 रामगोपाल 5- रहीश
6-का0 संजय 7- का० गौरव

You may have missed

Share