August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर पुलिस ने पशुओ के अवैध कटान करने वालो पर की कार्यवाई,250 KG अवैध पशु मांस के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ़्तार,बिना लाईसेंस और बिल के पशु मांस को कार से परिवहन कर रहा था अभियुक्त,पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया अभियोग,पशु कटान व अवैध पशु मांस की तस्करी के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा :एसएसपी देहरादून।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

SSP देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिये है सख़्त निर्देश

विकासनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुंजाग्रांट में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस/बिल के पशु का मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक-21.12.2023 को कुल्हाल चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए दौराने वाहन चैकिंग 01 अभियुक्त इलताफ को आसन बैराज जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया ! जिसके द्वारा बिना लाईसेंस एवं बिल के पशु (भैस) का मांस विक्रय किया जा रहा था। बरामद पशु मांस को सुरक्षा की दृष्टि से जमीन में गड्डा खोदकर दबाया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

इल्ताफ पुत्र श्री वाहिद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष

*बरामदगी*

(1) 250 किलो ग्राम पशु (भैस) मांस।
(2) एक ऑल्टो कार नंबर UA07L 9537 रंग सफ़ेद।
*पुलिस टीम**
1- SI प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2- का० कुलदीप
3-का० संजय
4- का० राजेश

You may have missed

Share