दिनाक 22.06.2023 को वादी ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत विपक्षी मुकर्रम पुत्र अय्युब निवासी पुल न01 डाक्टरगंज विकासनगर देहरादून के द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री के साथ शारिरीक सम्बन्ध बनाने सम्बन्धित लाकर दाखिल किया दाखिला प्रार्थना के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 376 भादवि व धारा ¾ पोक्सो अधि0 मे अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना म0उ0नि0 नीमा रावत के सुपुर्द की गयी ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण कि सूचना से उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया । उच्चाधिकारी गणो के द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मुझ प्रभारी निरीक्षक को अभि0 की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये अभि0 की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली विकासनगर से म0उ0नि0 नीमा रावत के नैत्रत्व मे टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा आज दिनांक 23.06.2023 को अभि0 मुकर्रम पुत्र अय्युब निवासी पुल न01 डाक्टरगंज विकासनगर देहरादून उम्र 20 वर्ष को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया किया जायेगा ।
*नाम पता अभियुक्त*
*मुकर्रम पुत्र अय्युब निवासी पुल न01 डाक्टरगंज विकासनगर देहरादून उम्र 20 वर्ष*
अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
*पुलिस टीम *
1- म0उ0नि0 नीमा रावत थाना विकासनगर ।
2- कानि0 624 सोहन लाल थाना विकासनगर ।
3- कानि01226 मुकेश कुमार थाना विकासनगर देहरादून ।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार