
विकास नगर पुलिस के हाथ एक नशेबाज लगा गया पकडे गये युवक का नाम जुबैर पुत्र हनीफ बताया जा रहा है जुबैर स्मैक का नशा तो करता ही है साथ ही साथ और पीने वालो को स्मैक बेचने का काम भी करता है जिसके चलते जुबैर के पास से करीब 6 ग्राम स्मैक की पुडिया भी पुलिस ने बरामद की , जब इस बाबत थाना विकासनगर मे तैनात सब इंस्पैक्टर पंकज पंवार से बात की तो उन्होने बताया कि पकडे जाने के समय जुबैर इस कदर नशे मे और आक्रमक था कि पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी और आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस को स्थानीय लोगो की मदद लेनी पडी फिलहाल आरोपी जुबैर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई अभियुक्त का नाम पता
*जुबेर पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नंबर 12 ढकरानी विकासनगर देहरादून जिला देहरादून* उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
1. *05.54 ग्राम अवैध स्मैक*
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“””””””””
1. उप निरीक्षक पंकज कुमार कोतवाली विकासनगर
2. का0 अनिरुद्ध
3.कॉन्स्टेबल नरेंद्र

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन