*शातिर दुपहिया वाहन चोर चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हाथ*
*चोरी की बुलेट सहित 02 बाइक बरामद*
थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत से बुलेट चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कृष्णा भारद्वाज पुत्र विजय भारद्वाज निवासी निकुंज विहार लाल मंदिर ज्वालापुर को चोरी की बुलेट के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त की निशांदेही पर कोतवाली लक्सर से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई।
*नाम पता अभियुक्त*
1- कृष्णा भारद्वाज पुत्र विजय भारद्वाज निवासी निकुंज विहार लाल मंदिर ज्वालापुर
*बरामदगी*
1- 01 बुलेट
2- 01 स्पेंडर बाइक
*पुलिस टीम*
SO नरेश राठौड़
SI देवेंद्र तोमर
SI उपेंद्र सिंह
SI धनराम शर्मा
HC सुनील राणा
का0 बलवंत, का0 सतेंद्र रावत, का0 बृजमोहन
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन