प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6.11.2022 को भगवत सिंह रावत निवासी बद्रीश कॉलोनी देहरादून द्वारा थाने में जाकर सूचना दी कि दिनांक 4.11.2022 को उसके दुकान से किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी ₹25000 नगदी और मोबाइल चोरी कर लिया गया हैl वादी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर *एफ. आई. आर. नंबर 417/2022 धारा 457,380 आईपीसी* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा सीसीटीवी के अवलोकन सुरागरसी पतारसी अभियुक्तगन की गई तथा मुखबिर तंत्र को चोरी के अनावरण हेतु सक्रिय किया गया दिनांक 7 नवंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर बद्रीश कॉलोनी पंचायती मंदिर के पीछे जंगल से अभियुक्त विशाल चौधरी उर्फ बग्गी तथा अभियुक्त विकास परिहार उर्फ मच्छर को चोरी के मोबाइल और पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया l अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई l अभियुक्त गण को धारा 380/457/411 आईपीसी में अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है l
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता*
1. विशाल चौधरी उर्फ बग्गी पुत्र सुधीर चौधरी निवासी नेहरू ग्राम आदर्श कॉलोनी थाना रायपुर उम्र 20 वर्ष l
2. विकास पडियार उर्फ मक्खी पुत्र भाव सिंह पडियार आदर्श कॉलोनी 6 नंबर पुलिया थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
1. चोरी गए ₹18500*
2. चोरी किया गया एक मोबाइल और पर्स
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक बलबीर सिंह डोबाल प्रभारी चौकी फब्बारा चौक l
2. कांस्टेबल दिनेश चौकी फव्वारा चौक
3. कांस्टेबल मुकेश जोशी चौकी फव्वारा चौक
4. कांस्टेबल. मुकेश कंडारी चौकी फवारा चौक
5. कांस्टेबल बृजमोहन थाना नेहरू कॉलोनी
6. कांस्टेबल सुनील ध्यानी थाना नेहरू कॉलोनी
7. कांस्टेबल आशीष राठी थाना नेहरू कॉलोनी
More Stories
पौड़ी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर कसी नकेल ,शराब की तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अभियुक्त को जनपद की सीमा से किया तड़ीपार !
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !