विहिप बजरंग दल की चमोली विभाग की एक दिवशीय भकुण्डा में बैठक आहूत की गई,बैठक का संचालन विभाग मंत्री पवन राठौर के द्वारा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष देवी देवली की गई।बैठक मुख्य अतिथि माननीय क्षेत्रीय संगठन श्री सोहन सोंलकी जी,प्रान्त संगठन मंत्री अजय जी,व प्रान्त उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि सेमवाल जी,रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार के लिये हर ग्राम स्तर पर बजरंगदल के युवा जोड़ने।देवभूमि में बढ़ती गैर हिन्दुयों की आवादी से चिंतन कर लव देहात ,लेंड देहात पर रोक लगाने के लिये ,तीनो जिलों में 25 हजार नए बजरंगदल के युवा संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया,
विभाग सयोजिका बिना भंडारी,विभाग सयोंजक प्रकाश बर्तवाल,जिला सयोंजक विनोद राणा,, जिला अध्यक्ष चमोली राकेश मैठाणी,जिला मंत्री प्रदीप फर्स्वाण, जिला अध्यक्ष कर्णप्रयाग प्रताप लूथरा जी,जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीराम गोस्वामी,जिला ,जिला मंत्री दशरथ बुटोला,प्रदीप भट्ट,प्रदीप नवानि,विजय पंत,प्रभाकर कंडेरी,भारत रावत,तुलसी भट,लष्मी रावत,विमला देवी,रोशनी रौथाण,संजय बर्तवाल,व दर्जनों कार्यकर्ता रहे।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !