विहिप बजरंग दल की चमोली विभाग की एक दिवशीय भकुण्डा में बैठक आहूत की गई,बैठक का संचालन विभाग मंत्री पवन राठौर के द्वारा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष देवी देवली की गई।बैठक मुख्य अतिथि माननीय क्षेत्रीय संगठन श्री सोहन सोंलकी जी,प्रान्त संगठन मंत्री अजय जी,व प्रान्त उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि सेमवाल जी,रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार के लिये हर ग्राम स्तर पर बजरंगदल के युवा जोड़ने।देवभूमि में बढ़ती गैर हिन्दुयों की आवादी से चिंतन कर लव देहात ,लेंड देहात पर रोक लगाने के लिये ,तीनो जिलों में 25 हजार नए बजरंगदल के युवा संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया,
विभाग सयोजिका बिना भंडारी,विभाग सयोंजक प्रकाश बर्तवाल,जिला सयोंजक विनोद राणा,, जिला अध्यक्ष चमोली राकेश मैठाणी,जिला मंत्री प्रदीप फर्स्वाण, जिला अध्यक्ष कर्णप्रयाग प्रताप लूथरा जी,जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीराम गोस्वामी,जिला ,जिला मंत्री दशरथ बुटोला,प्रदीप भट्ट,प्रदीप नवानि,विजय पंत,प्रभाकर कंडेरी,भारत रावत,तुलसी भट,लष्मी रावत,विमला देवी,रोशनी रौथाण,संजय बर्तवाल,व दर्जनों कार्यकर्ता रहे।
More Stories
निकाॅन ने फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के साथ मिलकर आयोजित की कार्यशाला, उपस्थित फोटोग्राफरो को कैमरे की बारीकियो से कराया रूबरू।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
महिला अपराध को लेकर संवेदनशील दिखी पौड़ी पुलिस,युवती पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।