प्रदीप सिंह निवासी काला गांव थाना राजपुर देहरादून* ने हाजिर थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत घर के बाहर से *अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटी नंबर Uk o7 AV 8839 चोरी कर ले* जाना दी गई जिस पर तत्काल थाना हाजा पर *धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत* किया *थाना अध्यक्ष राजपुर * द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया।
गठित टीम द्वारा *घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे करीब 27 सीसीटीवी कैमरा* का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं *दिनांक 5 अक्टूबर 22* को *कृषाली चौक के पास अभियुक्त सूरज थापा को उक्त चोरी गई स्कूटी सहित गिरफ्तार*किया गया । *इंजन नंबर/ चेचिस नंबर* से मिलान करने के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को *अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी* के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
=========≠==≠===========
*सूरज थापा पुत्र लक्ष्मण थापा सुमन नगर थाना राजपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष*
*बरामदगी*
===================
*एक स्कूटी हरे रंग की*
*नंबर Uk07 AV 2289*
पूर्व इतिहास
1-मुकदमा अपराध संख्या 3/22 धारा 379 /411 भादवी थाना राजपुर देहरादून।
2- मुकदमा अपराध संख्या 159/ 22 धारा 25 /4 आर्म्स एक्ट थाना राजपुर देहरादून।
*पुलिस टीम*
=====================
*(1) उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून*
*(2) कॉन्स्टेबल द्वारिका*
*(3) कॉन्स्टेबल दिनेश
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त