August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कालसी के समीप गहरी खाई में गिरा वाहन, 3 की मौत, SDRF ने निकाले शव

देहरादून

थाना कालसी द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई की एक वाहन कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में वाहन गिर गया है।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर वाहन (वाहन संख्या HP 08A 3768) तक पहुंच बनायीं व तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया। तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

मृतकों का विवरण:-
1) दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हि०प्र०. उम्र लगभग – 24वर्ष

2) पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमांचल प्रदेश ,उम्र 34वर्ष

तीसरे व्यक्ति की अभी पहचान नही हो पाई है।

*SDRF टीम का विवरण*

मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर
आरक्षी विक्रम सिंह
आरक्षी रजत तोमर
आरक्षी लक्ष्मण सिंह
आरक्षी अमित चंद
आरक्षी सुनील तोमर
पैरामीडिक्स मन्नू धीमान

You may have missed

Share