देहरादून की राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास के सुमेरू विहार गणेशपुर मे एक नया ही मामला सामने आया है जहां पर विद्युत विभाग की टीम को चैकिंग के दौरान सोनू त्यागी के आवास पर पहुंची तो घर पर लाईट चलती मिली घर के सारे उपकरण चालू हालत मे मिले मीटर बाक्स के पास जाकर देखा तो सरकारी मीटर भी लगा हुआ मिला लेकिन जब टीम ने मीटर के कागजात तलब किये तो वे सब नदारद मिले जिसके बाद चैकिंग करने गई टीम ने मकान मालिक सोनू त्यागी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए करीब सवा लाख रूपयो के जुर्मने का फर्रा पकडा दिया लेकिन इसमे सबसे बडा सवाल खडा हो रहा है कि सोनू त्यागी के घर पर चालू हालत मे मिला उतराखंड पावर कॉर्पोरेशन की सील लगा मीटर लगा तो लगा कैसे विश्वस्त सुत्रो की माने तो मोटी रिश्वत खाकर खुद जेई ने स्टोर से मीटर निकालकर आरोपी के घर पर लगवाया था लेकिन कनेक्शन से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज आरोपी को नही दिये थे अब सबसे बडा सवाल खडा हो रहा है कि यूपीसीएल की सील लगा मीटर आखिर स्टोर से बाहर निकलकर आरोपी के घर पर लगा कैसे और कई महीनो तक भी कनेक्शन के कागजात मकान मालिक को उपलब्ध क्यो नही कराये गये क्या इस क्षेत्र मे जेई की मिली भगत से और भी बिजली की चोरी चल रही है आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद इसी तरह के और कितने फर्जी कनेक्शन चल रहे है जब हमने इस बारे मे क्षेत्र के एसडीओ से बात करने की कोशिश कि तो लगातार फोन की घंटी बजने के बाद भी फोन नही उठा कही क्षेत्र के एसडीओ साहब भी तो अपने मातहतो को बचाने का असफ़ल प्रयास तो नही कर रहे अब देखने वाली बात ये है कि उत्तराखंड सरकार और विभाग को हर महीने लाखो करोडो का चूना लगाने वाले इन अधिकारियो के खिलाफ सरकार और शासन कब और क्या कार्यवाई करता है।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा