देहरादून: कोरोना के प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन है। लॉक डाउन के चलते कई लोग विभिन्न जगह फंसे है। लेकिन उन्हें फिलहाल घर वापसी के लिए इन्तजार करना होगा। लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने e-pass की व्यवस्था की है। हालाँकि यह पास केवल प्रदेश की सीमा के अन्दर ही जिलों में मान्य होंगे।
इसके लिए अलग जिलों के लिए अलग-अलग वेबसाइट, टोल फ्री नंबर, दूरभाष नंबर जारी किये गये हैं, जिसके जरिये संबंधित जनपद से e-pass बनवा सकते हैं।
More Stories
एसएसपी मुज़फ्फरनगर के आदेश पर एसपी सिटी के नेतृत्व में कांवड मार्ग पर चलाया सघन चेकिंग अभियान,बिना साइलेन्सर चलायी जा रही मोटरसाईकिलों में पुनः लगवाए साइलेन्सर और लाठी डन्डो को किया जब्त !
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !