December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर चला उत्तराखंड, फरार अपराधी के घर घर्राया बुलडोज़र,रूद्रपुर पुलिस ने जमींदोज किया प्रिंस का घर।

उत्तराखंड पुलिस अब अपराधीयो को कीसी भी तरह की छूट देने के मूड मे नजर नही आ रही जब से उत्तराखंड के मुखिया ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को अपराधियो पर लगाम कसने के निर्देश दिये थे तभी से पुलिस ने अपनी कार्यशैली मे बदलाव लाना शुरू कर दिया था जिसके चलते अफ फरार अपराधी के घर पर पुलिस का बुलडोजर गरजने लगा है उत्तराखंड पुलिस का साफ कहना है कि अब किसी भी हाल मे अपराधियों को बक्शा नही जायेगा जिसके चलते आज दिनांक 15-12-2022 को कोतवाली रुद्रपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 252/2022 धारा 392/ 411/323 आईपीसी बनाम प्रिंस यादव आदि में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त प्रिंस यादव पुत्र स्वर्गीय नरेश यादव निवासी वार्ड नंबर 6 बिजली कॉलोनी थाना नानकमत्ता के घर की रुद्रपुर पुलिस द्वारा कुर्की की गई, उसके घर की संपत्ति को कुर्क कर थाना नानकमत्ता में सुरक्षा की दृष्टि से दाखिल किया गया, अभियुक्त प्रिंस यादव काफी लंबे समय से फरार चल रहा था पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियो मे खलबली मची हुई है।

Share