August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड को मिली बडी सफलता,6 गौवंशो की बचाई जान, पाँच गौ -तस्कर आये गिरफ्त मे ,पिकअप मे ठूस कर ले जा रहे थे कैराना उत्तर प्रदेश।

*पशु क्रूरता कर रहे पांच दबोचे*

*उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड*

दिनांक 30-11-2022 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा मुखबिर की सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप जिसका नम्बर UP19T2067 है मे कुछ गों वंशो को बर्बरता एवं क्रूरता पूर्वक लादकर संभवतः अवैध कटान के लिए लेकर जा रहे है मुखबिर की पक्की सूचना पर पुलिस ने अपनी नाकेबंदी शुरू कर गाडीयो की चैकिंग शुरू कर दी जिसके चलते पुलिस को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना वाले नम्बर की गाडी आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने गाडी को जबरन रुकवाया गाडी की तलाशी लेने के लिए जब पुलिस ने गाडी मे देखा तो पुलिस के रौगटे खडे हो गये इस छोटी सी पिकअप मे 6 गोवंश को ठूस ठूस कर भरा हुआ था जो बेदम दिख रहे थे मगर अब तक जीवित थे गईं वंश सरंक्षण टीम ने पिकअप मे मौजूद 5 अभियुक्तों को दबोचते हुए उनके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली रुड़की में अभियोग पंजीकृत कराया गया।गौवंश संरक्षण स्क्वायड के द्वारा 6 गौवंश की जान बचाने की खबर मिलते ही हिन्दू संगठनो पकडने वाली टीम की जम कर तारीफ की और भविष्य मे भी ऐसे ही बहादुरी से काम करते रहने की गुजारिश कर उनका धन्यवाद अदा किया आज दिनांक भर रूडकी मे गौवंश संरक्षण स्क्वायड की इस सफलता के चर्चे देखने को मिलते रहे।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1:- लियाकत पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला इकरामपुर कैराना उत्तर प्रदेश।
2:- नवाब पुत्र मुंफेत निवासी जैनपुर खुर्द, थाना लक्सर हरिद्वार।
3:- फिरोज पुत्र कासिम निवासी जैनपुर खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार।
4:- इंतजार पुत्र महबूब निवासी मरगुबपुर थाना बहादरा बाद हरिदार।
5:- इनाम पुत्र खुर्सीद निवासी कासमपुर बोडाहेड़ी ग्राम थाना पथरी हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- 06 जीवित गोवंश पशु।
2:- एक पिकअप UP19T2067।

*गोवंश टीम का विवरण:-*
1:- उ0नि0 आशीष कुमार।
2:- का0 874 प्रवीण कुमार।
3:- का0 199 प्रवीण कुमार।
4:- का0 28 प्रवीण सैनी।

You may have missed

Share