
उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर खास द्वारा पतारस्सी – सुरागरस्सी करने के दौरान कोतवाली लक्सर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रणसुरा के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि खाली के एवं उसके लड़के आरिफ के द्वारा अपने घर गढ़ी संघीपुर में गोकशी कर गौमांस को काट छांट कर गोमांस को गांव में ही बेचा जा रहा है। सूचना पर दबिश दी गई तो मौके से अब्दुल लतीफ उर्फ खालिक पुत्र स्वर्गीय जाकिर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से गोकशी उपकरण एवं लगभग 48 किलोग्राम गौमांस व 8 गोवंश के खुर बरामद हुए जबकि मौके से अभियुक्त उपरोक्त का लड़का आरिफ फरार होने में कामयाब रहा। दोनों अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या 392/23 कोतवाली मेअभियोग पंजीकृत कराया गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- अब्दुल लतीफ उर्फ खालिक पुत्र स्व0 जाकिर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी संघीपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*फरार अभियुक्त*
1:- आरिफ पुत्र अब्दुल लतीफ उर्फ खालिक निवासी ग्राम गढ़ी संघीपुर कोतवाली, जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1:- लगभग 48 कि0 ग्रा0।
2:- एक लोहे की छुरी।
3:- एक कुल्हाड़ी।
4:- एक लकड़ी का गुटका।
5:- एक पलड़ा तराजू मय दो बांट एक व दो किग्रा0।
6:- गोमांस बिक्री के 3260/- रूपये।
*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार
2:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
3:-का0 1306 राजेन्द्र।
4:-का0 129 लखमीरी।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग