July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड की टूटी नींद,दो शातिर कसांईयो को छोटे हाथी सहित किया गिरफ्तार, दो जिंदा गौवंश बरामद कर भेजे गौंशाला।

उत्तराखंड पुलिस ने गौं हत्या रोकने के उद्देश्य से उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड का निर्माण किया था जिसकी हरिद्वार टीम ने एक वर्ष पहले तक शानदार काम कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया तो तत्कालीन पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने स्क्वाड टीम मे तैनात सब इंस्पैक्टर आशीष कुमार को सम्मानित किया गया था लेकिन गौकशी मे लिप्त रसूखदारो ने अपने राजनैतिक आकांओ के दम पर अपने अवैध कारोबार मे बाधक बने आशिष का ट्रांसफर करा दिया बस तभी से इन कसांईयो का धंधा बे रोक-टक चल रहा था लेकिन अचानक से उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार की नींद टूटी और अवैध तस्करी व गौ हत्या /अवैध पशु कटान की रोकथाम हेतु रुड़की क्षेत्र में मामूर नगला इमरती अंडरपास के पास वाहन छोटा हाथी मैं गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक ढंग से परिवहन करके गोकशी के लिए ग्राम जोरासी जबरदस्त पर ले जाने वालो नगला इमरती अंडरपास से लंढोरा जाने वाली रोड पर वाहनो की तलाशी / चेैकिंग के दौरान छोटा हाथी आते दिखाई दिया जिसमें गोकशी के लिए पशुओं को लाया जा रहा है जैसे ही छोटा हाथी पुलिस के नजदीक पहुंचा जिसको रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक ने गाड़ी को तेज गति से लंढोरा की तरफ भागने लगा जिसका पीछा करते-करते रेलवे फाटक पुल से आगे जोरासी जबरदस्त पुर वाहन चालक द्वारा गाड़ी को रोड किनारे रोक दिया तथा भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर फरमान पुत्र इकबाल व सुलेमान पुत्र सिकंदर को धर दबोचा व दो अन्य आदिल पुत्र इदरीश उर्फ कालू व ताहिर पुत्र नामालूम निवासी गण इस्लामनगर कॉलोनी शिकारपुर कोतवाली मंगलौर प्रकाश में आए हैं जो फरार हैं पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है कोतवाली रुड़की पर गोवश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
1-फरमान पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला झोझगान पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2-सुलेमान पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम जुरासिक कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1-दो जीवित गोवंशीय पशु
2-पशु कटान उपकरण
3-छोटा हाथी

*पुलिस टीम*
*उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम हरिद्वार*

१-उप निरीक्षक शरद
२-हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
३-कांस्टेबल राजेंद्र
४-कांस्टेबल प्रवीण सैनी
५-कांस्टेबल बृज किशोर

You may have missed

Share