उत्तराखंड में 5 दिन से लगातार कोई कोरोना मामला नहीं आने के बाद एक बार फिर 6वें दिन 2 कोरोना मरीज सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों जमात से लौटे थे। ये लक्सर और मंगलौर के रहने वाले हैं।
आज हरिद्वार से फिर 2 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब उत्तराखण्ड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 37 हो गई है। वहीं कुल 9 मरीज ठीक हो चुके हैं।


More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !