July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आईडीपीएल ऋषिकेश में जिला खेल कार्यालय देहरादून के सहयोग से 6 किलोमीटर दूरी की क्रॉस कंट्री रेस का किया आयोजन,

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हॉकी ग्राउंड आईडीपीएल ऋषिकेश में जिला खेल कार्यालय देहरादून के सहयोग से 6 किलोमीटर दूरी की क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता पुरुष तथा महिला वर्ग में आयोजित की गई ।पुरुष वर्ग में कुल 112 तथा महिला वर्ग में कुल 37 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। नीरजा गोयल पैरा ओलंपियन द्वारा भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया गया।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण व्योम kathait कक्षा 3 उम्र 8 वर्ष रहे जिन्होंने 6 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करते हुए जूनियर धावकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर पुरुष वर्ग में सचिन कुमार, आकाश यादव, अभिषेक यादव, निखिल नेगी तथा नीरज कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम स्थान प्राप्त किया।महिला वर्ग में कुमारी खुशी, कुमारी करीना, कुमारी स्नेहा, कुमारी खुशबू तथा कुमारी प्रियांशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय ,चतुर्थ तथा पंचम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर दोनों वर्गों में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के तौर पर ट्रैकसूट जबकि चतुर्थ तथा पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान की गई । गुरविंदर सिंह पूर्व पार्षद तथा देवेश्वर प्रसाद रतूरी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1100- 1100 की नगद राशि भी प्रदान की गई गुरविंदर सिंह पूर्व पार्षद द्वारा जूनियर एथलीट व्योम kathait को ₹500 की नगद धनराशि भी प्रदान की गई ।

इस आयोजन के दौरान मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए । सभी प्रतिभागियों एवं अन्य उपस्थित व्यक्तियों को मतदाता शपथ शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश तथा श्रीमती कुमकुम जोशी उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा संयुक्त रूप से दिलाई गई।

इस अवसर पर अनिवार्य मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।

इस प्रतियोगिता का संयोजन निधि बिंजोला जिला खेल अधिकारी देहरादून द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गोविंद सिंह रावत प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।

You may have missed

Share