September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भाजपा महानगर व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने आयकर विभाग के अपर आयुक्त से की मुलाकात, जीएसटी के नाम पर व्यापारीयो के नाजायज उत्पीड़न पर जताया रोष,

महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने आज आयकर विभाग के अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है चेक पोस्टों पर के छोटे छोटे कारण बताकर व्यापारियों से अधिक जीएसटी टैक्स वसूला जा रहा है कभी-कभी तो प्राकृतिक समस्या कारण भी व्यापारियों को अधिकारियों के द्वारा डबल टैक्स वसूली की जा रही है। जो कि आज की परिस्थितियों में बड़ा कठिन होता जा रहा है जिसके चलते कई व्यापारियों का समान आज भी रेलवे स्टेशन पर पड़ा है। साथ ही कई व्यापारियों ने अपनी आप बीती विषय को अपर आयुक्त के सामने रखा है।

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश एवं महानगर का व्यापारी बड़ी ईमानदारी के साथ जीएसटी भरकर व्यापार कर रहा है परंतु आज भी अधिकारियों के द्वारा उनको ऐसा जताया जाता है कि व्यापारी व्यापार नहीं चोरी कर रहा होगा । अगर व्यापारियों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जो कि सभी व्यापारी रजिस्टर्ड व्यापारी हैं उन्हीं लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है तो आने वाले समय में आयकर विभाग घेराव व आंदोलन के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।

इस पर अपर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि हम कल ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आप सभी की समस्याओं का निवारण करेंगे।
वार्ता करने में विपिन नागलिया जी, सुरेंद्र प्रभाकर जी, सुनील मेसोंन जी, गुरभेज सिंह जी, राजू पूरी जी, हिमांशु जी, जगदीश प्रसाद जी, सतीश मेहता जी, राजू गुलाटी जी, मोहित भाटिया जी, अजय सिंघल जी, कुल भूषण अग्रवाल जी, राजेश बडोनी, अजय वाधवा जी, प्रमोद गुप्ता जी, अनुज रस्तोगी जी, राहुल सूद जी, शिवम मेहता जी मनीष बजाज जी, उमेश मारवाह जी, चेतन मेहता जी देवेंद्र पाल मोंटी संदीप मुखर्जी प्रदीप कुमार आशीष शर्मा रंजीत सेमवाल सूरज रावत आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Share