August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की ठोस कार्यवाही लगातार जारी* *अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 20 ग्राम हेरोइन, 339 ग्राम अवैध चरस के साथ 04 नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

थाना सहसपुर पुलिस ने 02 नशा तस्कर को 20 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपी बरेली से अवैध हेरोइन लाकर क्षेत्र के शिक्षण संस्थनो मे काफी महंगी किमत पर बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अलग अलग स्थानों शंकरपुर रोड व सभावाला पुल के पास से 02 अभियुक्तो को 10-10 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्तगण*
1- मोहसिन पुत्र जाहिद निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष
2- रिजवान पुत्र शहजादे निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष

*2- थाना पटेलनगर*

*02 नशा तस्कर 339 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार*

पटेलनगर पुलिस द्वारा 02 नशा तस्करो को पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों कबाडी पुल PWD ऑफिस के पास तथा भुड्डी कब्रिस्तान के पास शिमला बाईपास रोड से कुल 339 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

1- महेश साहनी पुत्र सीताराम साहनी निवासी गली नं0-05 श्रीराम कालोनी, थाना बसन्त विहार, हाल किरायेदार लोहियानगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
2-सावेज अली उर्फ गल्ला पुत्र शमशाद हसन निवासी भुड्डी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष।

*बरामदगी*

1- कुल 339 ग्राम अवैध चरस

You may have missed

Share