हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
थाना सहसपुर पुलिस ने 02 नशा तस्कर को 20 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपी बरेली से अवैध हेरोइन लाकर क्षेत्र के शिक्षण संस्थनो मे काफी महंगी किमत पर बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अलग अलग स्थानों शंकरपुर रोड व सभावाला पुल के पास से 02 अभियुक्तो को 10-10 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1- मोहसिन पुत्र जाहिद निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, उ0प्र0, उम्र 21 वर्ष
2- रिजवान पुत्र शहजादे निवासी ग्राम मीरपुर वाहनपुर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत, उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष
*2- थाना पटेलनगर*
*02 नशा तस्कर 339 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार*
पटेलनगर पुलिस द्वारा 02 नशा तस्करो को पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों कबाडी पुल PWD ऑफिस के पास तथा भुड्डी कब्रिस्तान के पास शिमला बाईपास रोड से कुल 339 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- महेश साहनी पुत्र सीताराम साहनी निवासी गली नं0-05 श्रीराम कालोनी, थाना बसन्त विहार, हाल किरायेदार लोहियानगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
2-सावेज अली उर्फ गल्ला पुत्र शमशाद हसन निवासी भुड्डी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष।
*बरामदगी*
1- कुल 339 ग्राम अवैध चरस
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन