प्रतियोगिता का फाइनल मैच जौनपुर क्लब ने जीता
मसूरी ।
लाइब्रेरी स्पोर्ट्स क्लब व देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में चार दिवसीय कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जौनपुर क्लब व लाइब्रेरी क्लब के बीच खेला गया जिसमें जौनपुर ने लाइब्रेरी को 8 रनों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया इस मौके पर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सिद्धार्थ राणा व बेस्ट बेस्ट मैन का पुरस्कार अर्जुन राणा को दिया गया इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, विवेक कंडारी अजय भंडारी, कीर्ति कंडारी, सुनील गुनसोला ,अरविंद कंडारी ,मेडी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !