October 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोटद्वार के बीपीएल रोड पर बेलगाम डम्पर ने ट्रक मे मारी टक्कर, दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। आज सुबह करीब 7 बजे कोटद्वार में बीईएल रोड पर एक एक्सीडेंट में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के अनुसार यूके18 सीए 8128 सीमेंट से लोडेड ट्रक खराब हो गया था। उसे यूके 18 सीए 1408 ट्रक द्वारा टू चैन करके किनारे लगवाया जा रहा था। इसी दौरान यूके 15 सीए 3525 डंपर रेत से भरा हुए डमपर ने दोनों ट्रकों में टक्कर मार दी गई। दुर्घटना में काशीपुर निवासी 40 वर्षीय सोहन सिंह, 42 वर्षीय चालक अशोक और स्वर्ण सिंह मौतहो गई। पुलिस द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed

Share