July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सरकार पर जम कर बरसे उमेश कुमार, किसान के गन्ने का भुगतान नही हुआ आज तक, 150करोड से ज्यादा पडा बकाया, किसान आयोग बनाने की उठाई मांग।

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

उत्तराखंड निर्माण के बाद से सत्ता नशीन हुई सरकारों ने हरिद्वार की जनता का जी भर कर शोषण किया है उक्त विचार खानपुर विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने गंगा फार्म हाउस बहादराबाद में आयोजित स्वगत समारोह में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हरिद्वार के गन्ना किसानों का 150 करोड़ रुपया दबा कर बैठी है जिस पर सरकार द्वारा एक रुपये का ब्याज नही दिया जाता और यदि किसान सरकार से कर्ज लेता है तो उसे ब्याज देना पड़ता है यहां तक यदि किसान कर्ज चुकाने में देरी करता है तो उसकी जमीनों की कुड़की करने को तैयार होजाती है सरकार।उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों में किसी भी सरकार ने किसानों के एक भी पॉलिसी आज तक क्यो नही बनाई।उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा अनेकों आयोग बनाए गए किन्तु आज तक किसान आयोग क्यो नही बनाया गया।उन्होंने कहा कि हरिद्वार में सिडकुल की स्थापना के समय ये कहा गया था कि 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नोकरज मिलेगी किन्तु किन्तु आज तक ब मुश्किल 10 प्रतिशत युवाओं को नोकरी मिली है।उन्होंने बताया कि आज सिडकुल की उद्योग नीति एक्सपायर हो चुकी है इसलिए आज यहां उद्योग लगाने के लिए आने को तैयार नही है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक 6वर्ष में होने वाले कुम्भ के आयोजन पर हजारों करोड़ रुपया आता है किंतु कहां जाता है ये किसी को नही पता।उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बताया कि मेरी लड़ाई हरिद्वार को उसका हक दिलाने की है आज तक हरिद्वार आज तक शोषित,वंचित ओर पीड़ित रहा है हरिद्वार में हजारों करोड़ रुपये विकास के लिए आए किन्तु सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया इसलिए क्षेत्र की जनता की आवाज ओर हरिद्वार के हक के लिए निर्दलीय ही लोकसभा का चुनाव लड़ना लक्ष्य बन गया है।

You may have missed

Share