*महज कुछ ही घंटों में उधमसिंहनगर पुलिस ने किया डंपर चोरी का खुलासा, 02 आरोपी गिरफ्तार।*
आज दिनांक 04/02/2023 को छोटे पुत्र शरीक निवासी गाँव टहमदन थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद हाल निवासी गड्डा कालौनी काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसका डम्पर संख्या UK18-CA-7475 को चलाता हूँ जो डम्पर किच्छा में टाकुली लोगों के यहां मिट्टी ढोलाई में लगा है। मैं दिनांक 03/02/23 को अपने डम्पर संख्या उपरोक्त को शाम को बोल्टास कम्पनी के पास सिडकुल ढाल पन्तनगर से चोरी हो गया है। जिसे आस पास खोजा तो वहाँ पर डम्पर खड़ा नही मिला। जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त तहरीर पर थाना हाजा मु0 FIR NO 46/2023 धारा 379 IPC बनाम् अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री राजेन्द्र पन्त के सुपुर्द की गयी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा थाना हाजा पर उक्त डम्पर की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया। दौराने तलाश मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त डम्पर खुर्पिया गेट के अन्दर 500- मीटर कच्ची रोड के किनारे मय 02 अभियुक्तो के बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग नशा करने के आदि है। पैसे की कमी की वजह से हमने यह चोरी की है। जिसे हम बेचने के फिराक में थे। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
बरामदा माल
01 डम्पर संख्या UK18 CA-7475
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- अमित सरकार उर्फ बाडू पुत्र सपन सरकार निवासी सुभाष नगर थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र 32 वर्ष
2- विरेन्द्र उर्फ पांडिया पुत्र कुँवर सैन निवासी नारायण कालोनी गली नं0 03 थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र-20 वर्ष
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !