मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर
नशे के विरुद्ध थाना गदरपुर की मुहीम के चलते गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.08.2013 को चैकिंग के दौरान बार्डर से महतोष की तरफ तेजी से आ रही मोटरसाईकल हीरो पैशन रजि) नम्बर UP-25-DJ-2481 को रोकने का प्रयास किया मोटरसाईकिल चालक तेजी से मो0सा0 को मोडकर नवाबगंज बार्डर की तरफ भागने के प्रयास में था कि उसकी मोटर साइकिल वही पर गिर गयी जिसपर शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन चालक मोबीन खाँ पुत्र हसमत खाँ निवासी ग्राम गुगई बाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया। इसके कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पत्नी मे लगभग 53.31 ग्राम अवैध व एक मोटरसाईकिल हीरो पैशन न्यू रजि0 नम्बर UP-25-DJ-2481 से साथ बरामद किया गया। सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मै यह स्मैक बरेली से मोहित नाम के व्यक्ति से लाता हूँ और गदरपुर व केलाखेडा में बेचता हूँ। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए बरामदा स्मैक व मोटरसाईकिल के समय 15.05 हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर में FIR NO-190/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे मे भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
1. मोबीन खाँ पुत्र हसमत खाँ निवासी ग्राम गुगई थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश
*बरामदा माल का विवरण-*
1. एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी लगभग 53.31 ग्राम अवैध स्मैक 2. एक मोटरसाईकिल हीरो पैशन न्यू रजि0 नम्बर UP-25-DJ-2481
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !