
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 02/03/2023 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त जाहिर अल्वी पुत्र साबिर निवासी महुआखेड़ा गंज वार्ड संख्या 04 चाँद मस्जिद के पास चौकी पैगा थाना आई0टी0आई0) जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 30 वर्ष को मो0सा0 संख्या UK 06W 3907 में 12.02 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुये पुराना ढैला पुल थाना कुण्डा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को टाण्डा रामपुर उ0प्र0 निवासी सलमान नाम के व्यक्ति से कम दाम में खरीदकर कुण्डा जसपुर, काशीपुर क्षेत्र में लाकर ऊँचे दाम में बेचना बताया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 61/23 धारा 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम
*बरामद माल*
1-अभि0 जाहिर के कब्जे से 12.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना
2- वाहन संख्या UK06W3907 मो0 सा0

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन