वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 02/03/2023 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त जाहिर अल्वी पुत्र साबिर निवासी महुआखेड़ा गंज वार्ड संख्या 04 चाँद मस्जिद के पास चौकी पैगा थाना आई0टी0आई0) जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 30 वर्ष को मो0सा0 संख्या UK 06W 3907 में 12.02 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुये पुराना ढैला पुल थाना कुण्डा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को टाण्डा रामपुर उ0प्र0 निवासी सलमान नाम के व्यक्ति से कम दाम में खरीदकर कुण्डा जसपुर, काशीपुर क्षेत्र में लाकर ऊँचे दाम में बेचना बताया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 61/23 धारा 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम
*बरामद माल*
1-अभि0 जाहिर के कब्जे से 12.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना
2- वाहन संख्या UK06W3907 मो0 सा0
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध