August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिहनगर पुलिस ने पकडी उतराखण्ड के इतिहास की सबसे बडी स्मैक की खेप,एक किलो से ज्यादा स्मैक के साथ धर लिया सुलतान खां,रेशमा के जाल मे फंस कर बन गया नशे कारोबारी, करीब एक करोड से ज्यादा बताई जा रही स्मैक की कीमत, डीआईजी कुमांऊ ने पुलिस टीम को ईनाम से नवाजा।

 


उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यहा की फिजांओ मे नशे के सौदागर लगातार युवाओ की नसो मे जहर घोलने का काम करते चले आ रहे है राज्य मे आई शिक्षण संस्थनो की बाढ के बाद बाहरी प्रदेशो से पढने आने वाले छात्र अपने साथ नये नये नशे के सामान भी लेकर आ गये थे जिसके चलते पहाड मे रहने वाले भोले भाले युवा भी इस तरफ आकर्षित हो कर नशे की गर्त मे डुबने लगे और बिजली के मिस्त्री भी अपना पुस्तनी धंधा छोड छोडकर नशे की तस्करी मे लग गये नशे के सौदागरो पर लगाम कसने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने मिशन नशामुक्त देवभूमि @2025 चलाने के आदेश जारी किये थे जिसके अनुपालन मे जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के निर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में दिनांक 22-09-2023 को प्रातः कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ढेला पक्ष के पास अभियुक्त सुल्तान खा पुत्र स्व0 मन्ने खां उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 डॉक्टर दिल्ली वालों के पास मो० थाना साबिक बांसफोड़ान थाना काशीपुर हाल पता मी० काली बस्ती अल्ली खां बांसफोड़ान थाना काशीपुर को पकड़ा जिसकी तलाशी लिये जाने पर उक्त अभियुक्त के पास से पुलिस 01 किलो 24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त से उक्त बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या -486/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह बिजली मिस्त्री है घरेलू पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण ज्यादा आर्थिक बोझ होने पर उसे पैसे की काफी जरूरत थी वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता था इसी लालचवश वह रेशमा से मिला, रेशमा ने उसे अमरुद्दीन के जेल जाने तथा उसके लिये बड़ी मात्रा में काम करने तथा इसके एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। लालचवश उसे रेशमा से हामी भर दी तथा बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा बरेली से स्मैक लाकर वह उस स्मैक को रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को बेचता था। कल रेशमा के कहने पर उसने उपरोक्त स्मैक रेशमा की दूसरी ड्रग्स पैडलर शमीमजहां पत्नी मौ0 जुनैद उर्फ बबलूढोडी व उसके बेटे अनस निवासी काशीपुर से उसके घर के पास से ली थी जिसे उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को स्पलाई करना था। यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीमजहां को भिजवावी थी मुझे किस आदमी को देना है यह मुझे रेशमा ने फोन करके मुझे काशीपुर पहुंचने पर बताना था । जब तक मैं इस स्मैक को आगे देता तब तक पुलिस ने पकड़ लिया।

बरामदा माल
एक किलो 24 ग्राम स्मैक अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपये

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सुल्तान खा पुत्र स्व0 मन्ने खां उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 डाक्टर दिल्ली वालों के पास बांसफोड़ान थाना काशीपुर हाल पता काली बस्ती अल्ली खां बांसफोड़ान थाना काशीपुर l

You may have missed

Share