ऊधम सिंह नगर पुलिस ने कोतवाली खटीमा/ झनकईया क्षेत्र से अंतर्राज्यीय अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध कृत्यों , के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 14/10/2024 की रात्रि क्षेत्राधिकार खटीमा के नेतृत्व में खटीमा झनकईया पुलिस टीम द्वारा होटल शगुन मंडप में रेड मारी गई, जिसमें 04 पुरुष व 03 महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ़्तार किया गया है । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना झनकईया में fir no—89/2024 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 143 bns पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा द्वारा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, दिल्ली , वेस्ट बंगाल भिन्न-भिन्न शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था व महिलाओं का दुर व्यापार किया जाता है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
👉राजकुमार उर्फ राजा पुत्र पदम कुमार निवासी बनपुरी थाना सितारगंज उधमसिंहनगर .
👉पुष्कर राम पुत्र विक्रम निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत
👉सूरज कुमार टम्टा पुत्र भवन कुमार टम्टा निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत
👉आकाश पुत्र लालता प्रसाद निवासी धनपुरी न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश
👉पूनम देवी पत्नी सारिक निवासी कर का वीर सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश
👉जैस्मिन पत्नी मिलन निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल
👉 टीना देवी उर्फ पायल पत्नी विजय कुमार निवासी कवि नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद