January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने तोडी नशे के सौदागरो की कमर,करीब 2 हजार नशे की गोलियो के साथ तीन को किया गिरफ्तार, कब्जे से 9 लाख रूपये किये बरामद।

 

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना किच्छा पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.10.2024 को आगामी त्यौहारो के अवसर पर आम जनमानस की सुरक्षा तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त किए जाने हेतु कई टीमें गठित की गई है ।

इसी क्रम में के टीम रेलवे स्टेशन से बंदिया भट्टा की ओर पैदल गश्त कर रही थी कि किच्छा नैनीताल मार्ग पर स्थित बंदिया भट्टा के पास पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की एक घर में नशे की गोलियों का व्यापार हो रहा है और काफी मात्रा में नशे की गोलियां युवाओं को बेची जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बंदिया भट्टा में जाकर देखा तो उस घर में मौजूद सभी व्यक्ति नशे की गोलियां बेच रहे थे । मौजूद व्यक्तियों की तलाशी ली गई और पूरे घर की तलाशी ली गई तो तीनो अभियुक्त गणों के कब्जे से लगभग 2000 नशे की गोलियां और नशे की गोलियों को बेचकर कमाए गए लगभग नौ लाख रुपए बरामद हुए। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह यह नशे की गोलियां गाजियाबाद क्षेत्र में किसी व्यक्ति से लाते हैं ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण -*

 

1-अभियुक्त सुरेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 बंदिया भट्ट किच्छा उधम सिंह नगर

 

2- वीरेंद्र सिंह उर्फ काके पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह निवासी उपरोक्त ।

 

3- बलजीत कौर उर्फ सिमरन पत्नी सुरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू निवासी उपरोक्त।

 

*बरामदगी*

1- लगभग 2000 गोलियां(Alprazolam, Buprenorphine,clonazepam tablet) जो की एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित ड्रग है।

 

2- नकदी लगभग नौ लाख रुपए।

 

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेंद्र कुमार

2- वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार

3- उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नेगी

4- SI नीलम मेहरा

5- ASI जगदीश मेहरा का0 बृजमोहन

6- का0 बृजमोहन

7- का0 देवराज

8- का0 अदिति

You may have missed

Share