September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने तीन हथियार के सौदागरो को किया गिरफ़्तार, मौत के सामान की कर रहे थे तस्करी, अवैध हथियारो का जखीरा हुआ बरामद।

पिछले कुछ सालो से देवभूमी को अपराध भूमी बनाने के मंसूबे पालने वालो की अचानक से बाढ सी आ गई है देवभूमी मे पनाह ले रहे सपोले समय समय पर अपने जहर भरी फुंकार मारने के लिए सिर उठाने से नही चूकते लेकिन उत्तराखंड पुलिस इन सपोलो को फन फैलाने से पहले ही इन पर अंकुश लगा देती है उत्तराखंड मे कुछ जहग शाहीन बाग बनाने की कोशिश को देखते हुए पूरे प्रदेश की पुलिस ने चैन सोना बन्द कर दिया जिसके नतीजे समय समय पर पुलिस कभी नशा तस्कर तो कभी शराब तस्करो को पकड कर अपराधीयो को अपने इरादे बता देती है लेकिन राज्य बनने के बाद उधमसिंहनगर पुलिस ने मौत के सामान बेचने वाले गिरोह को पकडा है जिनके पास से पुलिस ने 05 अवैध तमंचे व 05 जिंदा कारतूस बरामद किये प्राप्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर के आदेश पर जनपद में अपराधियों एवम अवैध असलाहों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में चौकी बॉसफोड़ान व चौकी कटोराताल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर पुराने बेला पुल के पास मुरादाबाद रोड पर संदिग्ध तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 5 अदद अवैध तमंचे व 5 अदद जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे तीनों दोस्त है उनका साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासमपुरी अफजलगढ़ आया था जिसने यूपी से सस्ते दामों में तमंचे कारतूस खरीदकर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा तीनों में बाटने की बात बताई जिस पर मुनाफे के लालच में आकर तीनों लोगों ने विलासपुर के एक अनजान सरदार से 5 तमंचे खरीदकर कासमपुर को जा रहे थे और ढेला पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे। अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण*

1. फैजान खान पुत्र नफीस अहमद निवासी कासमपुरगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष

2. असलम पुत्र आशिक कली निवासी खेरनागांव उर्दू स्कूल के पास थाना कापरखेरना नवी मुंबई महाराष्ट्र स्थाई पता ग्राम इमलियागांव पो) व थाना खरबोपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

3. फईम पुत्र अकील अहमद निवासी कासमगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

*बरामदा माल*

1. पांच अदद नाजायज तमंचे

2. पांच अदद जिंदा कारतूस

*आपराधिक इतिहास*

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

You may have missed

Share