
*उबली चर्बी से बने घी के 205 कनस्तर, पिकप वाहन व इलैक्ट्रानिक कांटा बरामद।*
*आगामी त्यौहारों के सीजन मे चर्बी से बने घी को स्थानीय बाजार मे खपाने की थी योजना।*
*एसएसपी ने पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की।
उधमसिंहनगर पुलिस की थाना पुलभट्टा पुलिस ने सिरौलीकला क्षेत्र मे एक गोदाम से पिकअप मे चर्बी से बने घी के कुल 205 कनस्तर बरामद किये। बरामदा चर्बी/घी की कीमत करीब 2 लाख रूपये से अधिक है।
गिरोह के सरगना इकबाल साबरी सहित अभि0 नईम कुरैशी वाहन स्वामी यासीन मलिक एंव चालक मो0 आलम को गिरफ्तार किया गया। अभि0गणो ने बताया कि वह दरऊ,कल्याणपुर,टांडा, चारबीघा, सिरौलीकला आदि स्थानो से की चर्बी अवैध रूप से एकत्र कर चर्बी को गलाकर उसका घी आस पास के दुकानदारो व कुछ नामीगिरामी फैक्ट्रियों को 1000 रूपये प्रति कनस्तर के हिसाब से बेचते है।
मौके पर बरामदा चर्बी से बने घी के सैम्पल लेने हेतु खाघ निरीक्षक रूद्रपुर व पशु चिकित्साधिकारी किच्छा को मौके पर बुलाकर उक्त भैस की चर्बी से बने घी के सैम्पल भरे गये जिन्हे परीक्षण हेतु FSL भिजवाया जा रहा है। बरामदगी के आधार पर पकडे गये चारो अभि0गणो के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR-209/2023 U/S- धारा 272/273/429 भादवि व उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/6(1)/11(1)(2) पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है तथा अभियुक्तगणो द्वारा जिन जिन स्थानीय दुकानदारो को चर्बी से बने घी की सप्लाई की जाती थी की जांच की जा रही है । अभियुक्त इकबाल नईम कुरैशी पर पूर्व मे भी गौकशी के अभियोग दर्ज है।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- इकबाल साबरी पुत्र हसमतुल्ला कुरैशी निवासी वार्ड नम्बर 12 थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर
2- नईम कुरैशी पुत्र तालीब हुसैन निवासी वार्ड नम्बर 15 किच्छा था किच्छा जिला उधमसिंहनगर
3- यासीन मलिक पुत्र हनीफ निवासी पीपल साना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद
4- मो0 आलम पुत्र असफाख हुसैन निवासी पीपल साना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद
*बरामदगी -*
1-205 कनस्तर गाय/भैस की चर्बी से बना घी कीमत करीब 2 लाख रूपये
2- एक पिकप UK06CB9517, इलैक्ट्रानिक बडा तराजू आपराधिक इतिहास

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प