January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने प्रतिबन्धित कछुए के मांस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से करीब 19 किलो प्रतिबन्धित कछुए का मीट किया बरामद।

*दिनेशपुर पुलिस द्वारा अब तक कुल 06 अभियोगो में 11 अभियुक्तो को 374 प्रतिबन्धित कछुओ के मांस सहित गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंहनगर द्वारा वन्य जीव तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था उक्त के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.12.2023 को दौराने संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन मुखबिर की सूचना पर कि एक व्यक्ति दुर्गा इनक्लेव के पास टीन सैड की आड मे कछुवा काट कर मांस की बिक्री हेतु खरीदारों की तलाश कर रहा प्राप्त हुई उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्गा इन्क्लेव के पास दविश दी गयी तो एक अभियुक्त संजय बाईन पुत्र स्व० भवेन्द्र बाईन निवासी दुर्गापुर नम्बर 01 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर को एक कट्टे मे कछुवे के मांस सहित गिरफ्तार कर लिया बरामद कछुवे के मांस का वजन किया गया तो उक्त कछुवे का वजन 18 किलो 300 ग्राम निकला । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 232/2023 धारा 09/39/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 का अभियोग पंजीकृत किया गया । विगत कुछ समय मे दिनेशपुर पुलिस द्वारा वन्य जीव जन्तुओ की तस्करी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 06 अभियोगो में 11 अभियुक्तो को 374 प्रतिबन्धित कछुओ मांस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

संजय बाईन पुत्र स्व० भवेन्द्र बाईन निवासी दुर्गापुर नम्बर 01 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर

*बरामदगी का विवरण*

1-कछुवे का कटा हुआ मांस 18 किलो 300 ग्राम

You may have missed

Share