
👉 *भाई ही निकला भाई का कातिल*
👉 *किशोर बना घटना के खुलासे में पुलिस का बड़ा मददग़ार*
👉 *पारिवारिक क्लेश बना नदीम की हत्या की वजह।*
👉 *पिता, पुत्र सहित माँ हत्या के जुर्म में गिरफ्तार*
दिनांक 21/12/23 को कोतवाली जसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी में नदीम पुत्र हबीब निवासी थाना जसपुर उम्र 26 वर्ष ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर श्री आशुतोष कुमार सिहं मय फोर्स के मौके पर पहुँचे जहाँ पर मृतक नदीम का शव कमरे के बैड पर पडा हुआ था घर पर मृतक की माता रेशमा मौजूद थी मतृक की माता रेशमा ने प्रथम पूछताछ में बताया की उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था और आये दिन घरवालो के साथ झगडा करता था । आज नदीम ने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी जिससे उसकी मृत्यू हो गई घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये थे, पूछताछ के दौरान एक किशोर द्वारा बताया गया की मृतक द्वारा अपनी माँ के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली गई जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता द्वारा छुरी से मृतक का गला काटकर हत्या कर दी गई है ।
तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में *मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 509/23 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नावेद आदि* पंजीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर के आदेश व पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में हत्या की घटना के अनावरण हेतू टीमो गठन किया गया था । गठित टीमो द्वारा फरार अभियुक्तगणो के रिश्तेदार जान पहचान वाले व अन्य लोगो के घरो पर दबिश दी तथा अभियुक्तगणो के मोबाईल की लोकेशन व डिटेल निकाली जिस पर दोनो अभियुक्तगणो को आज पूर्वाहान पत्रामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तो द्वारा अपने जूर्म का इकबाल किया गया ।
*अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद किया गया।*
अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- नावेद उर्फ बिट्टू पुत्र हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी।
2- हबीब पुत्र साबिर हुसैन निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी।
3- रेशमा पत्नी हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर ।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन