July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने कुल 6घंटो मे ही कर दिया हत्याकांड का खुलासा,भाई ने ही कर दी थी भाई की हत्या, हत्या के आरोप मे मां बाप और भाई को किया गिरफ्तार।

👉 *भाई ही निकला भाई का कातिल*
👉 *किशोर बना घटना के खुलासे में पुलिस का बड़ा मददग़ार*
👉 *पारिवारिक क्लेश बना नदीम की हत्या की वजह।*
👉 *पिता, पुत्र सहित माँ हत्या के जुर्म में गिरफ्तार*

दिनांक 21/12/23 को कोतवाली जसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी में नदीम पुत्र हबीब निवासी थाना जसपुर उम्र 26 वर्ष ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर श्री आशुतोष कुमार सिहं मय फोर्स के मौके पर पहुँचे जहाँ पर मृतक नदीम का शव कमरे के बैड पर पडा हुआ था घर पर मृतक की माता रेशमा मौजूद थी मतृक की माता रेशमा ने प्रथम पूछताछ में बताया की उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था और आये दिन घरवालो के साथ झगडा करता था । आज नदीम ने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी जिससे उसकी मृत्यू हो गई घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये थे, पूछताछ के दौरान एक किशोर द्वारा बताया गया की मृतक द्वारा अपनी माँ के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली गई जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता द्वारा छुरी से मृतक का गला काटकर हत्या कर दी गई है ।
तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में *मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 509/23 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नावेद आदि* पंजीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर के आदेश व पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में हत्या की घटना के अनावरण हेतू टीमो गठन किया गया था । गठित टीमो द्वारा फरार अभियुक्तगणो के रिश्तेदार जान पहचान वाले व अन्य लोगो के घरो पर दबिश दी तथा अभियुक्तगणो के मोबाईल की लोकेशन व डिटेल निकाली जिस पर दोनो अभियुक्तगणो को आज पूर्वाहान पत्रामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तो द्वारा अपने जूर्म का इकबाल किया गया ।
*अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद किया गया।*

अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1- नावेद उर्फ बिट्टू पुत्र हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी।
2- हबीब पुत्र साबिर हुसैन निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी।
3- रेशमा पत्नी हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर ।

You may have missed

Share