January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधम सिंह नगर पुलिस ने की ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत बडी कार्यवाई,सत्यापन अभियान चलाकर कर वसूला 1,40,,000 रुपये जुर्माना,62 लोगो को पुलिस एक्ट मे किया गिरफ्तार, देवभूमी को नही बनने देगे दानव बस्ती-एसएसपी उधमसिंहनगर।

*उधम सिंह नगर पुलिस की ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत ,सत्यापन अभियान में बड़ी कार्यवाही।*

*बिना सत्यापन कराएं उत्तराखंड में रहना पड़ेगा भारी l*

*बिना सत्यापन के ऊधम सिंह नगर में रहने वालों का काटा चालान व की गई गिरफ्तारी l*

उधमसिंहनगर मे आये दिन हो रही अपराधिक गतिविधियो के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डा0 मंजु नाथ टीसी ने बाहरी प्रदेशो से व्यापार के नाम पर रह रहे लोगो का सत्यापन करने के निर्देशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस ने बिना सत्यापन के उत्तराखंड में रहने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कुल 330 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिसमें बिना सत्यापन कराए रहने वालो 7 व्यक्तियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई और 55 व्यक्तियों को विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया इतना ही नही पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बिना सत्यापन कराए रहने वालो पर 1,40,,000 रुपए का जुर्मना भी वसूल किया एसएसपी ऊधम सिंह नगर पुलिस का साफ साफ कहना है कि जब तक बाहरी प्रदेशो से आकर रहने वाले शत प्रतिशत लोगो का सत्यापन नही हो जायेगा पुलिस क्य यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

You may have missed

Share