
*उधम सिंह नगर पुलिस की ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत ,सत्यापन अभियान में बड़ी कार्यवाही।*
*बिना सत्यापन कराएं उत्तराखंड में रहना पड़ेगा भारी l*
*बिना सत्यापन के ऊधम सिंह नगर में रहने वालों का काटा चालान व की गई गिरफ्तारी l*
उधमसिंहनगर मे आये दिन हो रही अपराधिक गतिविधियो के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डा0 मंजु नाथ टीसी ने बाहरी प्रदेशो से व्यापार के नाम पर रह रहे लोगो का सत्यापन करने के निर्देशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस ने बिना सत्यापन के उत्तराखंड में रहने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कुल 330 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिसमें बिना सत्यापन कराए रहने वालो 7 व्यक्तियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई और 55 व्यक्तियों को विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया इतना ही नही पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बिना सत्यापन कराए रहने वालो पर 1,40,,000 रुपए का जुर्मना भी वसूल किया एसएसपी ऊधम सिंह नगर पुलिस का साफ साफ कहना है कि जब तक बाहरी प्रदेशो से आकर रहने वाले शत प्रतिशत लोगो का सत्यापन नही हो जायेगा पुलिस क्य यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।


More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !