
दिनांक 25-08-2023 को जसपुर पुलिस टीम द्वारा सूतमिल तिराहा जसपुर से पिकप न0 UP-15FT-6653 में 94 पेटियां RAYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद कर अभियुक्त सतवीर को गिरफ्तार किया गया व फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 351/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सतवीर पुत्र वीरेन्द्र निवासी 322 बामनोली 35 थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा उम्र 43 वर्ष
*बरामदगी-*
पिकप रजि0 न0 UP-15FT-6653 , 94 पेटियां ROYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब ।
अनुमानित कीमत 8,50,000 रुपये ।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार