दिनांक 25-08-2023 को जसपुर पुलिस टीम द्वारा सूतमिल तिराहा जसपुर से पिकप न0 UP-15FT-6653 में 94 पेटियां RAYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद कर अभियुक्त सतवीर को गिरफ्तार किया गया व फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 351/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सतवीर पुत्र वीरेन्द्र निवासी 322 बामनोली 35 थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा उम्र 43 वर्ष
*बरामदगी-*
पिकप रजि0 न0 UP-15FT-6653 , 94 पेटियां ROYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब ।
अनुमानित कीमत 8,50,000 रुपये ।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक