September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस ने दिया बडा योगदान ,अवैध शराब की तस्करी करने वाला तस्कर 94 पेटी (1128 बॉटल) के साथ गिरफ्तार ,करीब 8 लाख रुपए से अधिक है बरामद शराब की कीमत,नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।

दिनांक 25-08-2023 को जसपुर पुलिस टीम द्वारा सूतमिल तिराहा जसपुर से पिकप न0 UP-15FT-6653 में 94 पेटियां RAYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद कर अभियुक्त सतवीर को गिरफ्तार किया गया व फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 351/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सतवीर पुत्र वीरेन्द्र निवासी 322 बामनोली 35 थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा उम्र 43 वर्ष

*बरामदगी-*
पिकप रजि0 न0 UP-15FT-6653 , 94 पेटियां ROYAL STAG WHISKY कुल 1128 बोतल अंग्रेजी शराब ।

अनुमानित कीमत 8,50,000 रुपये ।

 

You may have missed

Share