
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वर्ष 2017 से नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे ₹15,000 के ईनामी अभियुक्त को पुलिस टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:
दिनांक 28/05/2017 को वादी नन्हूकी प्रसाद निवासी वार्ड नं. 2, ट्रांजिट कैंप द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनकी 08 वर्षीय पुत्री हिमांशी को सुनील उर्फ अनिल नाम का व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। इस संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप पर मु0अ0सं0-136/17, धारा 363/366 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई:
विवेचना के दौरान अभियुक्त अनिल उर्फ पप्पू पुत्र घासी राम के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए गए, किंतु वह लगातार अपनी पहचान छिपाकर फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82/83 CRPC (कुर्की) की कार्रवाई भी की गई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उस पर ₹15,000 का ईनाम घोषित किया गया था।
माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट के अनुपालन में, पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और आधुनिक तकनीकी सर्विलांस की मदद से अभियुक्त सुनील उर्फ अनिल को CCR, जनपद हरिद्वार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में खुलासा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2017 में नाबालिग हिमांशी को रुद्रपुर से बहला-फुसलाकर ट्रेन के जरिए हरिद्वार ले गया था। अभियुक्त के अनुसार, हरिद्वार स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण हिमांशी वहां खो गई थी। पकड़े जाने के डर से वह तब से हरिद्वार में ही रिक्शा चलाकर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: अनिल उर्फ पप्पू पुत्र घासीराम
पता: दमदमा कोठी के पास, जिगर कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद (उ0प्र0)
उम्र: लगभग 44 वर्ष

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !