August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की राजपुर पुलिस के जाल मे फंसे दो शातिर वांहन चोर, लगातार तीन वाहन चोरी कर उडां दी थी पुलिस की नींद,पकडे गये दोनो सगे भाई नशे का सामान खरीदने के लिए करते थे वाहन चोरी।

देहरादून पुलिस ने राजपुर क्षेत्र मे लगातार तीन वाहन चोरी की घटना मे शामिल दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है पकडे गये अभियुक्तगणों के क़ब्ज़े से चोरी के 03 दुपहिया वाहन बरामद किये है प्राप्त सूचना के आधार पर शहर मे लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं के तुरंत अनावरण करने के SSP देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में राजपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान तीन घटनाओ का खुलासे करने के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे और मैनुअल पुलिस के साथ-साथ अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए तीन घटनाओ का खुलासा करने मे कामयाबी हासिल कि आपको बता दे कि दिनांक 25.12.2023 को वादी सुधा देवाल निवासी सुभाष रोड देहरादून ने अपनी स्कूटी संख्या uk07 DG3721 की चोरी के संबंध में शिकायत की थी जिसका सुराग लगाने मे पुलिस लगी ही थी कि -दिनांक 28.12.2023 को वादिनी पूजा तमांग निवासी काठबांग्ला थाना राजपुर देहरादून ने अपनी स्कूटी नंबर यूके 07 dz 5970 की चोरी के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत करा दी उसी दिन वादी जोहर सिंह निवासी काठबंगला राजपुर देहरादून ने भी अपनी मोटर साइकिल यूके 07 BE 4635 ग्लैमर की चोरी के संबंध में शिकायत लेकर थाने पहुच गये तो पुलिस ने अभियोगों की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों को पकडने के लिए जाल बुनना शुरू कर दिया पुलिस के बुने ताने बाने का अंजाम जल्द ही नजर आ गया और पुलिस ने तीनो वाहन चोरीयो मे संलिप्त शातिर अरुण जोशी, व करण जोशी को गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी किये गये वाहनो को बरामद कर लिया पकडे गये दोनो आरोपी आपस मे सगे भाई है और अपने नशे की पूर्ति करने के लिए चोरीयो को अंजाम देते है फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल के लिए रवाना कर दिया।

*नाम पता अभियुक्त-*

1-अरुण जोशी पुत्र नवीन जोशी निवासी गब्बर सिंह बस्ती भाग 2 काठ बांग्ला राजपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष

2- करण जोशी पुत्र नवीन जोशी निवासी गब्बर सिंह बस्ती भाग 2 काठ बांग्ला राजपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष।

*बरामदगी-*

1-वाहन सं0 UK07Dj-3721 स्कूटी सम्बन्धित मु0अ0सं0 338/23 धारा 379/411 भादवि।

2-वाहन सं0 UK0DZ-5970 सम्बन्धित मु0अ0सं0 342/23 धारा 379/411 भादवि

3-वाहन संख्या uk07BE 4635 मोटरसाइकिल 243/23 धारा 379 411 आईपीसी।

*पुलिस टीम-*

1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुमेर सिंह
2-उप निरीक्षक वीकेंन्द्र चौधरी
3- उपनिरीक्षक बलवीर सिंह
4-कांस्टेबल मुकेश बटोला
5-कांस्टेबल संतोष। 6 कांस्टेबल, प्रदीप

You may have missed

Share