*रायपुर पुलिस ने दो अलग अलग जगहो से चुराई गई एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर दो शातिर किस्म के चोरो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है आपको बता दे कि दिनांक 04.7.23 वादिनी फरहानाज पत्नी मो0 सिकन्दर निवासी जैन प्लाट रायपुर जनपद देहरादून ने अपने घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी UK07 BM- 1310 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर थाना रायपुर तत्काल अभियोग 275/23 धारा 379 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रमन बिष्ट के सुपुर्द की गयी थी पुलिस इस मामले मे सुराग परस्ती कर ही रही थी कि एक और घटना दिनाक 19.08-2023 को वादी प्रीतम सिंह नेगी पुत्र कुंदन सिंह नेगी निवासी शिवलोक कॉलोनी लेन नंबर 2 प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर देहरादून ने अपनी मोटर साईकिल नंबर UK 08 y 1143 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंच गये जिस पर मु0अ0सं0 346/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 विजय प्रताप के सुपुर्द की गयी लगातार दो घटनाओ के बाद थानाध्यक्ष रायपुर ने 03 टीमें गठित की जिसके बाद गठित पुलिस टीम में से प्रथम टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास लगभग 36 सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा द्धितीय टीम द्धारा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी तृतीय टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप सी0सी0टी0वी0 फुटेज में 02 व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करते हुये दिखायी दिया गया घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उक्त हुलिये के व्यक्तियों के सत्यापन से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये कड़ी मेहनत के पश्चात दिनांक 20.08.23 को सीक्यूआई तिराहा से अभियुक्त श्रेय बिष्ट उर्फ शैंकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी 244 गली नंबर 5 बनी बिहार थाना रायपुर देहारदून व सादाब पुत्र इदरीश निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर को चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UK08Y-1143 के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर श्रेया विष्ट ने पूछताछ पर एक अन्य स्कूटी संख्या UK07 BM- 1310 को पूर्व में चोरी करना स्वीकार करते हुये रिंग रोड़ जंगल से बरामद करायी गयी। अभियुक्त सादाब की जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त सादाब घरों में चोरी के अपराध में दो बार व आर्म्स एक्ट में पूर्व में एक बार जेल जा चुका है। दोनों अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय पेश किया गया मा0 न्यायालय द्धारा दोनों अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- श्रेय बिष्ट उर्फ शैकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी 244 गली नंबर 5 बनी बिहार 23 वर्ष थाना रायपुर
2 सादाब पुत्र इदरीश निवासी वानी बिहार जैन प्लांट
*बरामदगी का विवरणः*
1. स्कूटी UK07 BM- 1310
2. मोटरसाइकिल UK08Y-1143
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सादाब*
1 मुकदमा अपराध संख्या 180/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
2 मुकदमा अपराध संख्या 10/19 धारा 380/457/411 भादवि
3 मुकदमा अपराध संख्या 4/18 धारा 380/457 भादवी
*पुलिस टीम*
थानाध्यक्ष कुंदन राम
1. व0उ0नि0 नवीन जोशी
2. उप निरीक्षक रमन बिष्ट
3 अपर उपनिरीक्षक विजय प्रताप
4. हेड कांस्टेबल दीपप्रकाश
5- हेड कांस्टेबल संतोष
6- का0 सौरभ वालिया
7.कॉन्स्टेबल धीरेंद्र
8.कॉन्स्टेबल रंजीत
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !