December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऋषिकेश पुलिस की चैकिंग के चलते पकडे गये दो शातिर बदमाश, पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस और खुखरी की बरामद, कीसी वारदात को करने की बना रहे थे योजना,पुलिस की सक्रियता के चलते फिर गया दोनो के मंसूबो पर पानी।

पड़ोसी प्रदेश से उत्तराखंड मे रोजगार के बहाने न जाने कितने लोगो ने रोजगार की आड मे अवैध धंधो मे अपनी जडे जमा ली है उसकी बानगी समय समय पर दिखाई दे ही जाती है पुलिस भले ही सत्यापन अभियान के माध्यम से इन अपराधियो पर लगाम लगाने का प्रयास करती रहती हो गाहे बगाहे अपराधी अपराध कर ही देते है इसी लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस चौकियो और थानो को समय समय पर चैकिंग करने के आदेश दिये हुए है इसी कडी मे ॠषिकेश पुलिस जब चंद्रेश्वरनगर मे चैकिंग कर रही थी तो संदिग्ध अवस्था में स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14G3037 पर रात्रि में घूमते दो व्यक्तियों को रोककर चैक करने के लिए रोका और दोनो की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा एक खुखरी बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया पूछताछ करने पर दोनो आरोपीयो ने कबूला की हम दोनो इन हथियारो के दम पर कीसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन हमारे सितारे गर्दिशो मे और पुलिस के सितारे बुलंद थे तो हम दोनो आप लोगो के हत्थे चढ गये वर्ना हम कीसी लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते ,फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अपने चैकिंग अभियान को और मुस्तैदी से करने का मन बना लिया है।

*नाम पता। अभियुक्तगण*
1- विनोद मस्सी पुत्र राजू मस्सी निवासी ग्राम बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी THDC कॉलोनी, ऋषिकेश, उम्र 34 वर्ष
2- पंकज कटारिया पुत्र स्वर्गीय श्री डालचंद सिंह निवासी ग्राम हिदायतपुर टांडा, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी THDC कॉलोनी, ऋषिकेश देहरादून, उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी*
1- 01 देसी तमंचा 315 बर मय 01 जिंदा कारतूस (अभियुक्त विनोद मस्सी से)
2- 01 अदद खुखरी (अभियुक्त पंकज से)
3- स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14G3037

*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2-कांस्टेबल तेज सिंह
3-कांस्टेबल विनीत कुमार

You may have missed

Share