दिपावली त्योहार लक्ष्मी वंदना का होता है इस दौरान सभी का मानना होता है कि पाप कर्म से जितनी हो सके दूरी बना कर रक्खी जाये लेकिन कुछ लोग इस रोशनी के त्योहार पर भी काला काम करने से बाज नही आते और नतीज होता है जेल की चारदीवारी मे बंद होकर इस रोशनी के त्योहार पर अपने बीवी बच्चो से दूर रहकर खून के आंसू रोना और अपने बाकि घरवालो को इस मिठाई के त्योहार पर कडवे घूट पीने को मजबूर करना ऐसा ही कुछ काम दो नौजवान जो कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के गुरु रोड नई बस्ती निकट दुर्गा मंदिर निवासी ने कर दिया मामला कुछ यू है कि दिनांक 14-10-2022 की रात्रि श्री विपुल अग्रवाल पुत्र विनोद कुमार निवासी 48 राजा रोड देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्रातर्गत स्थित गोदाम की खिड़की तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सामान चोरी किए जाने के संबंध मे वादी श्री विपुल अग्रवाल उपरोक्त द्वारा दिनांक 17-10-2022 को चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून पर आकर मु0अ0सं0 498/2022 धारा 457/380 IPC पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री संजय रावत चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गई जिसमे पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही प्रभारी लक्ष्मण चौक को अभियोग में चोरी हुए सामान की बरामदगी व आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर टीम गठित की गयी , पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लगे कई सीसीटीवी कैमरा की वीडियो को चेक किया गया वह लगातार सुरागरसी – पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर मतवाला बाग के पिछले गेट से अभियुक्त हन्नी उर्फ विकास सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी 147/2 गुरु रोड नई बस्ती निकट दुर्गा मंदिर थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून ( उम्र 28 वर्ष) व राहुल सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी 147/2 गुरु रोड नई बस्ती निकट दुर्गा मंदिर थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून (उम्र 29 वर्ष) को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया , अपनी हरकत के चलते साल मे ऐक बार आने वाला दीपोत्सव इस बर जेल की कोठरी मे मनाते हुए मुकेश का गाया गाना गुनगुनाने को मजबूर हो जायेगे एक वो भी दिवाली थी ,एक ये भी दिवाली है । उजडा हुआ गुलशन है रोता हुआ माली है।।
*नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त*
(1) हनी उर्फ विकास सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी 147/2 गुरु रोड नई बस्ती निकट दुर्गा मंदिर थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून (उम्र 28 वर्ष)
(2) राहुल सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी 147/2 गुरु रोड नई बस्ती निकट दुर्गा मंदिर थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून (उम्र 29 वर्ष)
*बरामद माल का विवरण –*
1. 02 LED TV 12 इंच ZEBRONICS Company
2. 01 LED TV 17 इंच ZEBRONICS Company
3. 01 Printer Panasonic KX MB 1500
4. 01 Printer Canon Pixma ip 2770
5. 04 नल/टूटी
6. Activa UK07W3062
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 61/19 धारा 8/21/60 NDPS Act
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली देहरादून
2.कानि0 596 ओम कुमार थाना कोतवाली नगर
3. कानि0 1031 अजय कुमार थाना कोतवाली नगर
4. कानि0 928 विपिन पंत थाना कोतवाली नगर
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध